Pagglait Movie Teaser: पति के नहीं बल्कि बिल्ली की मौत से दुखी हैं सान्या मल्होत्रा, फिल्म पगलैट का टीजर रिलीज
दंगल और बधाई हो जैसी फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अब जल्द ही एक अलग हीं अंदाज में नजर आने वाली है। सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म पगलैट है। जिसका टीजर आज कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। फिल्म पगलैट के टीजर में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का अंदाज देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे। अभिनेत्री इसमे कॉमेडी करती हुई नजर आ रही है। अगर हम फिल्म के टीजर की बात करें तो इसमे दिखाया गया है कि सान्या मल्होत्रा के पति की मौत हो जाती है लेकिन जहां उसके आसपास हर कोई दुखी है, वहीं संध्या इतनी बड़ी ट्रेजडी के बाद भी दुखी नहीं है। लेकिन उनको बिल्कुल रोना नहीं आता है।
Shahid Kapoor को इस क्यूट अंदाज में ईशान खट्टर ने दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हो रही तस्वीर
Avinash Mukherjee: जल्द ही आने वाला है ससुराल सिमर का दूसरा सीजन, ये अभिनेता निभाएंगे अहम किरदार