साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली के द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज बाहुबली को दुनियाभर के दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। बाहुबली सीरीज भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आती है। इस फिल्म ने न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में अच्छी खासी कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिल्म का हर एक एक किरदार दर्शकों के जेहन में आज भी ही बसा हुआ है। फिल्म बाहुबली सीरीज की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म को वेब सीरीज में तब्दील करने का ऐलान किया था। बता दें कि मेकर्स ने बाहुबली फिल्म को वेब सीरीज में निर्माण करने का फैसला किया है। वेब सीरीज का ऐलान पिछले काफी समय पहले ही मेकर्स ने कर दिया था। जिसमें बाहुबली फिल्म की मुख्य किरदार शिवगामी देवी की कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। इस वेब सीरीज का निर्माण नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अब इस वेब सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनने के बाद बाहुबली वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। वेब सीरीज में मुख्य किरदार के लिए अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ हाथ मिलाया था। अभिनेत्री ने करीब 70% की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। लेकिन अब वो इस वेब सीरीज से को छोड़ना चाहती है। जी हां अभिनेत्री मृणाल ठाकुर बाहुबली वेब सीरीज को छोड़ना चाहती है। बाहुबली द बिगिनिंग वेब सीरीज को छोड़ना चाहती है इसका कारण प्रोडक्शन हाउस की तरफ से देरी बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि मृणाल ठाकुर इसे छोड़ना नहीं छोड़ना चाहती थी। लेकिन प्रोडक्शन हाउस की खराब प्लानिंग और लगातार हो रही देरी की वजह से वो वेब सीरीज बाहुबली द बिगिनिंग अपने हाथ पीछे खींच रही हैं। अभिनेत्री प्रोडक्शन हाउस की लापरवाही की वजह से ऐसा किया है। क्योंकि वो आने वाले दिनों में अपने अगले प्रोजेक्ट को समय देना चाहती हैं। बता दें कि आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जिसमें उनके बॉलीवुड और साउथ फिल्म के प्रोजेक्ट शामिल है।
Hansal Mehta: कोरोना के चपेट में आए हंसल मेहता के बेटे, लोगों से लगाई मदद की गुहार
Kishore Nandlaskar Dies: गोविंदा की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में सन्नाटा का रोल निभाने वाले अभिनेता का कोरोना से हुआ निधन
Siddhant Chaturvedi: कविता के जरिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने बयां किया कोरोना महामारी का दर्द, अभिनेता भी आ चुके चपेट में