×

Morning News Bulletin, सोमवार 21 सितम्बर, डालिए एक नजर बडी खबरों पर !

 

India and China के शीर्ष सैन्य अधिकारी फिर सोमवार को करेंगे वार्ता

भारत और चीन के शीर्ष सैन्य कमांडर एक बार फिर सोमवार को मोल्दो में बैठक करेंगे, जिसमें सीमा विवाद पर, खास तौर से पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील इलाके पर चर्चा होगी।

IPL-13 : सुपर ओवर में जीती दिल्ली, मंयक का अर्धशतक गया बर्बाद (राउंडअप)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया सीजन का दूसरा मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत हासिल की।

central government ने बताया, ‘असम में 86 हजार से अधिक लोग घोषित हुए विदेशी’

असम में जांच के बाद 86 हजार से अधिक लोग विदेशी घोषित हुए हैं। वहीं राज्य में 83 हजार से अधिक मामले संदिग्ध वोटर्स के सामने आए हैं।

Shivraj-Kamal Nath बहस को तैयार

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की गर्माहट बढ़ने के साथ बयानों में तल्खी आने लगी है। जुबानी जंग इतनी तेज हो चली है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ किसान कर्जमाफी के मुद्दे पर खुली बहस को भी तैयार हैं।

Rajya Sabha में हाथापाई पर प्रल्हाद जोशी बोले-विपक्षी दल खुद को ‘बादशाह’ समझते हैं

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि वे लोग खुद को ‘बादशाह’ मानते हैं।