जयपुर स्पोर्ट्सडेस्क।। आईपीएल 2021 के पांचवें मैच के तहत मंगलवार को मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल में अब पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस का सामना केकेआर से होने वाला है।बता दें कि पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस को आरसीबी से हार मिली थी, वहीं केकेआर की टीम हैदराबाद को हराकर आई है।
IPL 2021, KKR vs MI :केकेआर और मुंबई इंडियंस के मैच को LIVE देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
मुंबई इंडियंस की निगाहें जीत का खाता खोलने पर रहने वाली हैं।दूसरी ओर केकेआर अपनी लय को जारी रखने के लिए उतरने वाली है। पहला मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस अपनी कमजोरियों दूर करना चाहेगी और इसलिए प्लेइंग इलेवन के तहत कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं केकेआर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर पर है Orange और Purple कैप
पहले ही मैच के तहत नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी केकेआर उम्मीद करेगी कि उसके खिलाड़ी अपन जलवा दिखाएं। केकेआर की टीम में बदलाव नजर नहीं आता क्योंकि उसके सभी खिलाड़ियों ने जीत में अपना योगदान दिया था। मुंबई टीम में भी स्पिन में किसी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है क्योंकि राहुल चाहर पिछले मैच में महंगे रहे थे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 43 रन लुटाए थे।
पिता ऑटो चालक और भाई ने कर ली थी खुदकुशी, तमाम मुश्किलों से जूझ Chetan Sakariya बने IPL के स्टार
केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक कांटे की टक्कर की भिड़ंत होने की उम्मीद की जा रही है ।हालांकि यह देखना अहम होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।मुंबई के पास सबसे अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा हैं जो पांच बार खिताब जीत चुके है। वहीं इयोन मॉर्गन को पिछले साल ही केकेआर की कप्तानी सौंपी गई है और उन्होंने अभी खिताब नहीं जीता है।