×

Kangana Ranaut को विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के सामने होगी पेशी, जाने मामला

 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले दिनों अपने बयानों को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में थी। इसकी वजह से अब उन्हीं बयानों का खामियाजा अभिनेत्री कंगना रनौत को भुगतना पड़ रहा है। इन दिनों कंगना रनौत को उनके बयानों और बेबाकी की वजह से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रही है। अब इसी बीच महाराष्ट्र विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने भी अभिनेत्री कंगना रनौत को अगले सत्र में पेश होने के लिए कहा है। कंगना रनौत का ये मामला महाराष्ट्र राज्य और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने विधानसभी में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया था।जिसकी वजह से कंगना रनौत को पेश होना है। गौरतलब है कि ये मामला पिछले साल यानी 2020 का है। जब कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर के जरिए महाराष्ट्र सरकार और मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर अर्नगल बयान दिया था। उस वक्त ऐसे कई बयान कंगना रनौत के चर्चें में बने हुए थे जिसकी वजह से काफी ज्यादा बवाल भी हुआ था। प्रताप सरनाईक ने ही पिछले दिनों कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने की मांग की थी। गौरतलब है कि पिछले साल अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की तुलना पोक से की थी। सिर्फ इतना ही नहीं सीएम उद्धव ठाकरे को लेकर उस वक्त कई अपमान जनक बातें भी की थी। ये बात पिछले साल उस वक्त की है जब कंगना रनौत के दफ्तर को बीएमसी ने तोड़ा था वो भी नोटिस जारी करने के महज 24 घंटे के भीतर। उस वक्त कंगना रनौत मुंबई में नहीं थी।

Janhvi Kapoor: समलैंगिक किरदार देखकर दूर हो जाते हैं कलाकार: जान्हवी कपूर ने दोस्ताना 2 को लेकर किया खुलासा

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत मामले में आज एनसीबी ने दाखिल की 30 हजार पेज की चार्जशीट

Anurag Kashyap-Taapsee Pannu के घर पर IT रेड पर कंगना रनौत ने ली चुटकी, कहा चोर चोर मौसेरे भाई