Irrfan Khan: इरफान खान के बेटे बाबिल ने बताया कब शुरू करेंगे अपना फिल्मी करियर
बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता इरफान खान आज इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन पिछले साल अप्रैल के महीने में हो गया था। आज बॉलीवुड को अभिनेता इरफान खान की कमी खलती है। हालांकि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। इरफान खान ऐसे अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं जिनकी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद करते हैं। लेकिन अब इरफान खान के बेटे जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले है। इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता को अक्सर याद करते रहते है।
बाबिल खान ने जिस किताब को शेयर किया उसका नाम अभिनय पर अभिनेता है। इसको शेयर करते हुए बाबिल खान ने कैप्शन में लिखा कि, उधार के लिए। बाबिल खान के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर अब तक बाबिल खान और इरफान खान के फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच एक यूजर ने पूछा कि वो अपना करियर कब शुरू करने जा रहे है।