×

IPL 2021, RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से जानिए आंकड़ों में किस टीम का पलड़ा भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का सातवां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत युवा कप्तान संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच भिड़ंत होगी। बता दें कि ये दोनों ही पहली बार टूर्नामेंट में  कप्तानी कर रहे हैं।

IPL 2021, RR vs DC Live Streaming:कोरोना के खौफ के बीच जानिए घर बैठे कैसे देख सकते हैं लाइव मैच

मुकाबले से पहले हम यहां दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में कुल 22 बार आमना -सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं। यानि स्थिति 50 प्रतिशत के बराबर है। ऐसे में जो टीम आज जीतेगी वो आंकड़ों में भी आगे निकल जाएगी।

IPL 2021, RR vs DC: राजस्थान और दिल्ली की टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की प्लेइंग XI

हालांकि 2019 से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार मुकाबले जीते हैं। दिल्ली के पक्ष में यह बात जाती हुई नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो राजस्थान और दिल्ली के मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत आगे हैं। उन्होंने 225 रन बनाए हैं।

IPL 2021:आउट होने के बाद Virat Kohli ने गुस्से में आकर की तोड़फोड़, वायरल हुआ VIDEO

वहीं इसके बाद श्रेयस अय्यर 193, शिखर धवन 192 और संजू सैमसम 160 के साथ इस क्रम में हैं। गेंदबाजों में दिल्ली के अमित मिश्रा ने राजस्थान के 20 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने 7 विकेट लिए । वहीं दिल्ली के कगिसो रबाडा ने 6 विकेट लिए हैँ। आंकड़ों से जाहिर होता है कि दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर ही अब तक रही है। पर अब कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो देखने वाली बात रहती है।