जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के तहत दोहरी भूमिका के साथ हैं ।दरअसल उनके हाथों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी है और वह बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के बाद Virender Sehwag ने शेयर किया ये मजेदार MEME
मैच में पंजाब के सामने 196 रनों का बड़ा लक्ष्य था लेकिन वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के दम पर 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर पाई।कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए मुकाबले में बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन उन्होंने एक ऐसा शॉट लगाया , जिसकी काफी ज्यादा चर्चा है।
IPL 2021, CSK vs RR: चेन्नई-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम, जानें कितने बजे से मुकाबला देख सकते हैं लाइव
बता दें कि 15 वें ओवर में पंजाब के गेंदबाज झाय रिचर्डसन की ओवर पिच गेंद पर ऋषभ पंत ने एक फ्लिक किया और हेलीकॉफ्टर शॉट के अंदाज में स्क्वायर लेग दिशा में छक्का जड़ दिया। ऋषभ पंत के इस शॉट को लेकर हर किसी को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई क्योंकि हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ट्रेडमार्क शॉट है।वैसे इस शॉट को खेलने के बाद ऋषभ पंत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए
IPL 2021:इस खिलाड़ी ने बदली RCB की किस्मत,पहली बार किया ये कारनामा
और 18 वें ओवर में जब झाय रिचर्डसन दुबारा गेंदबाजी करने आए तो ऋषभ पंत ने लॉन्ग ऑन की दिशा में लंबा शॉट खेलना चाहा लेकिन वहां दीपक हुड्डा ने करीब चार बार गेंद को पकड़ने -छोड़ने के बाद आखिरकार कैच लपक ही लिया।ऋषभ पंत ने इस दौरान 16 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। बता दें कि पंत हाल ही के समय में शानदार फॉर्म में रहे हैं और आईपीएल 2021 के तहत ही वह आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेलते नजर आ सकते हैं।