×

IPL 2021: 15 मैचों के बाद जानिए कौन सा बल्लेबाज है सिक्सर किंग, देखें लिस्ट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों के तहत रोमांचक और कांटे की भिड़ंत देखने को ही मिली है। यही नहीं मुकाबलों में छक्कों की बरसात भी देखने को मिली है। हम यहां 14 वें सीजन के तहत सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं।

IPL 2021: 6 छक्के जड़कर छा गया केकेआर यह गेंदबाज, इतिहास रचकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो – आईपीएल के इस सीजन के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो सिक्सर किंग हैं। क्योंकि उन्होंने फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने 4 मैचों के तहत खेलते हुए 57.66 की औसत और 132.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 173 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 10 छक्के लगा चुके हैं।

IPL 2021,CSK vs KKR: चेन्नई के खिलाफ क्यों मिली हार कप्तान Eoin Morgan ने बताई ये वजह

 

ग्लेन मैक्सवेल – इस सूची के तहत दूसरे नंबर पर आरसीबी के    ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आते हैं । उन्होंने आठ छक्के मौजूदा सीजन के तहत  अब तक जड़े हैं। वहीं मैक्सवेल ने तीन मैचों में 58.66 की औसत और 149.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 रन बनाए हैं।

IPL 2021: CSK ने जीत की हैट्रिक लगाकर Points table कर दिया बड़ा उलटफेर, जानें सभी टीमों का हाल

आंद्रे रसेल – केकेआर के धाकड़ खिलाडी़ आंद्रे रसेल भी इस लिस्ट के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं,उन्होंने 8 छक्के जड़े हैं। रसेल ने 4 मैचों में 24.75 की औसत और159.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 99 रन बनाए हैं।

दीपक हुड्डा – पंजाब किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने 4 मैचों में खेलते हुए 36.33 की औसत और 162.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 109 रन बनाए हैं और उन्होने 8 छक्के भी जड़े हैं।

संजू सैमसन – राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन सूची के तहत पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने तीन मैचों में 41.33 के सात और 174.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनए हैं और इस दौरान 7 छक्के भी लगाए हैं।