जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल का पहला शतक जड़ा और आरसीबी को 10 विकेट से मुकाबले में जीत दिलाई। देवदत्त और विराट के बीच मैच में 181 रनों की साझेदारी हुई , पडिक्कल के नाबाद 101 रन के अलावा कोहली ने भी नाबाद 72 रनों की पारी खेली ।
IPL 2021: विराट ने अर्धशतक जड़कर दिया ‘फ्लाइंग किस’, मैक्सवेल हुए कन्फ्यूज ,देखें VIDEO
वैसे मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली ने खुलासा करते हुए बताया कि जब देवदत्त पडिक्कल शतक करीब थे तो उन्होंने कहा कि वो उनकी सेंचुरी की चिंता ना करें। कप्तान विराट कोहली ने मैच में जीत के बाद बताया कि जब देवदत्त पडिक्कल के अपने शतक के नजदीक थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपना शॉट्स खेलो ,लक्ष्य का पीछा करो उनके शतक की परवाह ना करें क्योंकि अभी और अच्छी पारी बाकी हैं। विराट ने साथ ही कहा कि जो पडिक्कल पर सवाल उठा रहे थे । ऐसे आलोचकों का वो मुंह बदं कर देंगे। उन्होंने कहा कि ये एक शानदार पारी थी। बता दें कि देवदत्त पडिक्कल के लिए हाल ही का समय मुश्किल भरा रहा है क्योंकि वह आईपीएल 2021 के शुरु होने से पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
IPL 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हालांकि इसके बाद उन्होंने कोरोना को मात देकर जबरदस्त वापसी करके दिखाई है। देवदत्त पडिक्कल के न होने से आरसीबी का ओपनिंग विभाग कमजोर हो रहा था लेकिन उनकी वापसी से साथ ही फिर से मजबूत हो गया है। बता दें कि आरसीबी ने मौजूदा सीजन के तहत लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है और टीम अब खिताब की दावेदारों में से एक नजर आ रही है।
IPL 2021:शिवम दुबे ने खेली करियर बेस्ट पारी, RCB के खिलाफ दिखाया जलवा