×

IPL 2020: KXIP के खिलाफ खतरा बन सकता है KKR का यह खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में सोमवार को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है और इसलिए किसको जीत मिलेगी कुछ कहा नहीं जा सकता। आज के मैच में केकेआर का एक खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के खतरा बन सकता है वह हैं सुनील नरेन ।

IPL 2020 से बाहर होने के बाद भी बाकी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है CSK, जानिए कैसे

जी हां सुनील नरेन पिछले मैच से गजब की फॉर्म में आए हैं। उन्होंने नीतिश राणा के साथ मिलकर  पिछले मैच में  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  अहम साझेदारी की ,और तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर केकेआर को 59 रनों से जीत दिलाने का काम किया था। ऐसे में अगर उनकी यही फॉर्म बल्ले से पंजाब के खिलाफ जारी रहती है तो केएल राहुल की मुसीबतें बढ़नी स्वभाविक हैं।

IPL 2020 KKR vs KXIP:किसी भी समय मैच पलटने का दम रखते हैं ये 5 खिलाड़ी

 

वैसे भी मुकाबला शारजाह के मैदान पर होगा, जो बहुत छोटा है । जहां आसानी से छक्के लगाए जा सकते हैं । सुनील नरेन भी इस काम में माहिर रहे हैं, ऐसे में  मैच में छक्कों की बरसात भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं । वैसे भी रिकॉर्ड इस बात की गवाही देता है कि सुनील नरेन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ घातक गेंदबाजी प्रदर्शन करते हैं ।

IPL 2020 में प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हुईं ये तीन टीमें

सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ 18 मैचों में 28 विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। केकेआर ने इस सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं जिनमें से 6 में जीत दर्ज की है। केकेआर 12 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है।