×

IPL 2020, SRH vs DC: दिल्ली ने अपनी इन दो कमियों को नहीं किया दूर तो फिर हैदराबाद के मिलेगी हार

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वह प्लेआफ की प्रमुख दावेदारों में से एक नजर आ रही है। हालांकि पिछले दो मैचों में हार के बाद दिल्ली ने अपनी लय खोई है और अब टीम पर हैदराबाद के खिलाफ भी हार का संकट मंडरा रहा है। बता दें टूर्नामेंट में47 वें मैच के तहत मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना हैदराबाद से होना है।

IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए ये खिलाड़ी

इस मुकाबले से पहले अगर दिल्ली ने अपनी कमियों को दूर नहीं तो उसे हार का सामना पड़ सकता है। दिल्ली कैपिटल्स में नजर कमियों पर गौर किया जाए तो पहली यही यह की टीम के पास संतुलित ओपनिंग जोड़ी नहीं है।

टीम के बतौर ओपनर शिखर धवन ने तो अब तक शानदार रहा है, पर उनके जोड़ीदार पार्टनर पृथ्वी शॉ फ्लाप रहे हैं। टीम ने पिछले मैच में बड़ा बदलाव करते हुए पृथ्वी शॉ को बाहर कर धवन के साथ अजिंक्य रहाणे को मौका दिया, लेकिन यह जोड़ी भी कमाल नहीं कर पाई ‌। वहीं टीम की दूसरी बड़ी कमी यह है कि टीम को सफल पांचवां गेंदबाज नहीं मिल पा रहा है।

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारत की टी 20, वनडे और टेस्ट टीम का विश्लेषण

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने पांचवें गेंदबाज के रूप में तुषार पांडे को आजमाया है लेकिन उनका प्रर्दशन औसत रहा है। माना जा रहा है अगर दिल्ली लय में लौटना है तो अपनी इन कमियों को दूर करना होगी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेआफ मैचों में संकट खड़ा कर सकती है।