IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 : दिल्ली को हराकर मुंबई ने हासिल किया फाइनल का टिकट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
IPL 2020: विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान
इसलिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाली है। मुंबई इंडियंस टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और इसलिए वह बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। वहीं दिल्ली के गेंदबाज मुंबई को कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे।दोनों टीमों की यहां जीत के साथ फाइनल में पहुंचने पर निगाहें होंगी। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि किसी जीत मिलती है।
लीग स्टेज में दोनो टीमों का प्रदर्शन –
लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिला । मुंबई अपने खेले 14 मैचों में से 9 जीते और 5 हारे । मुंबई के अंक तालिका में 18 अंक रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेले 14 मैचों में से 8 जीते और 6 हारे हैं । दिल्ली के 16 अंक रहे हैं।
प्लेइंग XI –
आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन बदलाव किए हैं। मुंबई ने हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है, जबकि सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी और जेम्स पैटिंसन को टीम से बाहर रखा गया है।
टीमें:
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (C), ऋषभ पंत (W), मार्कस स्टोइनिस,डैनियल सैम्स, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्ज्तेज