×

IPL 2020, MI vs RCB: खतरनाक फॉर्म में हैं मुंबई का यह धाकड़ खिलाड़ी, विराट की बढ़ी टेंशन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में 48 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच कांटे की टक्कर होगी। मुकाबले में मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आरसीबी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं ।

IPL 2020: MI VS RCB हाईवोल्टेज मैच का प्रेडिक्शन, जानिए कौन जीतेगा आज

पिछले मैच में ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली । इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। इसलिए कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की यही तूफानी फॉर्म विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए भी मुसीबत बन सकती है।मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें 37.33 की औसत और 182.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाए ।

IPL 2020: RCB के खिलाफ चोटिल Rohit Sharma की होगी वापसी? जानिए ताजा अपडेट यहां
इस दौरान पांड्या के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है।वहीं पांड्या 14 चौके और 18 छक्के भी लगा चुके हैं। हार्दिक पांड्या ऐसे वक्त फॉर्म में आए हैं जब टीम को मैच जिताऊ खिलाड़ी की जरूरत है। वैसे भी मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं।

IPL 2020 , RCB vs MI: कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए दोनों टीमों की मजबूती और कमजोरी

बता दें कि मौजूदा सीजन मुंबई इंडियंस का शानदार फॉर्म रहा है । मुंबई की टीम आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ ही अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की करना चाहेगी। मुंबई पर जीत का दबाव है क्योंकि पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी और मुंबई के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकता है और हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहे वाली हैं। देखने वाली बात रहती है कि वह अपनी फॉर्म जारी रख पाते हैं या नहीं।