IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की प्लेइँग XI देखें यहां
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का 55 वां मैच अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने हैं । मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और इसलिए मैदान पर पहले आरसीबी बल्लेबाजी करने जा रही है।
Breaking, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में हैं और एक जीत के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती हैं।प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी ने 13 मैचों में से 7 जीते हैं और उसके 14 अंक हैं ।वहीं आरसीबी का नेट रन रेट -0.145 का है। दिल्ली कैपिटल्स 13 मैच में से 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । दिल्ली का नेट रन रेट -0.159 का है। नेट रन रेट में फर्क होने की वजह से दिल्ली और बैंगलोर अंक तालिका में अलग- अलग स्थानों पर हैं।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो KKR आसानी से प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई, जानिए समीकरण
आईपीएल के इतिहास में आंकड़ों पर गौर किया जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी है। आरसीबी ने 15 और दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। मौजूदा सीजन में ही पिछले मैच के तहत आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो KKR आसानी से प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई, जानिए समीकरण
प्लेइंग XI–
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तीन बदलाव किए हैं। टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर ने बताया है कि अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और डैनियल सैम्स को शामिल किया गया है। जबकि शिमरोन हेटमायर, हर्षल पटेल और प्रवीण दुबे को बाहर किया है। वहीं दूसरी ओर आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने गुरकीरत मान की जगह शिवम दुबे और नवदीप सैनी की जगह शाहबाज अहमद टीम में शामिल किया है।
दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), मार्कस स्टोइनिस,डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नार्त्जे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स (w), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल