×

IPL 2020, KKR VS RR: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI देखें यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 का 54 वां मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने -सामने हैं। मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इसलिए मैच में केकेआर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली है । केकेआर पहले खेलते हुए बड़ा  स्कोर यहां खड़ा करना चाहेगी।

IPL 2020, KKR Vs RR: रॉजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

अंक तालिका में स्थिति-
मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों की करो या मरो की स्थिति है। हैदराबाद की  टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने अब तक खेले 13 मैच में से 6 जीते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है। राजस्थान ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिनमें से 6 जीते हैं।

क्या IPL 2021 में खेलेंगे MS Dhoni,कैप्टन कूल ने खुद दिया ये जवाब

हेड टू हेड रिकॉर्ड–
आईपीएल के इतिहास में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलती है। केकेआर ने अब तक 11 बार राजस्थान को हराया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 10 बार मात दी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में से एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। पिछले 6 मैचों के तहत केकेआर ने 5 जीते हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक मैच जीता है।

IPL 2020, CSK vs KXIP: चेन्नई ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

  प्लेइंग XI-

मुकाबले में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना बदलाव के उतरी है। वहीं केकेआर की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम ने लॉकी फर्ग्युसन और रिंकू सिंह को बाहर कर आंद्रे रसेल और शिवम मावी मौका दिया है।

टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (w), स्टीवन स्मिथ (c), जोस बटलर,रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी