×

IPL 2020, SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से दी करारी शिकस्त

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का 47वां मैच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने हैं। बता दें कि मुकाबले में हैदराबाद के लिए करो या मरो की स्थिति अगर वह यहां जीत दर्ज नहीं करती है तो प्लेऑफ से बाहर हो सकती है। मुकाबले में   दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2020, SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

अंक तालिका में स्थिति –
दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति पर गौर किया जाए तो दिल्ली की प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए तैयार है। वहीं हैदराबाद करो या मरो की स्थिति में है। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली ने अब तक खेले 11 मैचों में  से 7 जीते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। हैदराबाद ने खेले अपने 11 मैचों में से 4 जीते हैं। हैदराबाद की टीम यहां जीत दर्ज करके अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी

IPL 2020 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल ने अपने संन्यास को लेकर कही ये बात

हेड हू हेड आंकड़ों
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक हुए मैचों में से हैदराबाद ने 10 और दिल्ली ने 6 मैचों में जीत हासिल की है।इस सीजन के पिछले मैच में भी हैदराबाद ने कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से जीत दर्ज की थी। इस सीजन में जब दोनों टीमों के बीच इससे पहले भिड़ंत हुई थी तो हैदराबाद ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। दिल्ली कैपिटल्स के पास यहां हैदराबाद के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करने का अवसर है।

IPL 2020, SRH vs DC: दिल्ली ने अपनी इन दो कमियों को नहीं किया दूर तो फिर हैदराबाद के मिलेगी हार

प्लेइंग XI-

दिल्ली ने कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि हैदराबाद ने तीन बदलाव किए हैं। हैदराबाद ने बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और खलील अहमद की जगह विलियमसन, रिद्धिमान साहा और शाहबाज नदीम को मौका दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (C), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (W), जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटिमर, मार्कस स्टोइनिस,अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्त्जे, तुषार देशपांडे