×

IPL 2020:केएल राहुल – मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने तोड़ा वार्नर व धवन का रिकॉर्ड , किया ये कारनामा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 53 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भले ही किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो, पर टीम की ओपनिंग जोड़ी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया । किंग्स इलेवन पंजाब की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की ।

IPL 2020, CSK VS KXIP: चेन्नई ने जीत के साथ ली विदाई, पंजाब को 9 विकेट से हराया

मैच में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 48 रन की साझेदारी हुई । मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच हुई साझेदारी के बाद इस जोड़ी ने डेविड वॉर्नर और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया ।बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में14  मैच के तहत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच कुल 661 रन की साझेदारी की और अब वह एक आईपीएल सीजन में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं।

IPL 2020, KKR VS RR: केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI देखें यहां

लोकेश और मयंक की जोड़ी ने वॉर्नर – धवन को पीछे छोड़ा है, आईपीएल 2017 में दोनों के बीच 646 रन की साझेदारी हुई थी। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल चौथे स्थान पर आ गए हैं जबकि धवन और वॉर्नर और पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। गौरतलब हो कि आइपीएल में अब तक दो बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी हुई थी और ये हैं आरसीबी के विराट कोहली व एबी डिविलियर्स। इनके बीच आईपीएल 2016 में कुल 939 रन की साझेदारी हुई थी।

IPL 2020, KKR Vs RR: रॉजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

गौरतलब है कि चेन्नई के खिलाफ हार के साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने के सारे रास्ते बंध हो गए हैं। बता दें कि मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में चेन्नई ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम की ।