×

IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में जगह पक्की!

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में से 6 जीते हैं और वह 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद का एक मैच और बचा है जिसमें उसे मुंबई इंडियंस से भिड़ंना है।

IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की प्लेइँग XI देखें यहां

हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना तभी बनती है जब मंगलवार को वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके अपनी नेट रन रेट में सुधार करती है । दरअसल मौजूदा स्थिति के हिसाब से हैदराबाद के अलावा केकेआर, दिल्ली और आरसीबी का 14-14 अंक का पेंच फंस सकता है। आईपीएल 13 सीजन के दो ही मैच और बचे हैं ।

Breaking, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

सोमवार को जहां आरसीबी और दिल्ली के बीच भिड़ंत होगी और इस मुकाबले से एक टीम क्वालीफाई करेगी । वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और हैदराबाद की भिड़ंत होगी। दिल्ली और आरसीबी के मैच में हारने वाली टीम कोलकाता और हैदराबाद से प्रतिस्पर्धा करेगी।

IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो KKR आसानी से प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई, जानिए समीकरण

गौरतलब है कि आईपीएल मौजूदा सीजन में रोमांचक और कांटे की टक्कर ही देखने को मिली है और अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। बता दें कि 3 नवंबर को तक लीग मैच जारी रहने वाले हैं इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरु हो जाएंगे। फिलहाल तो जो भी टीम प्लेऑफ की रेस में हैं , वह सभी क्वालीफआई करने की उम्मीद लिए हुई हैं । अब प्लेऑफ की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है और टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर पेंच फंसा है।