×

IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो KKR आसानी से प्लेऑफ में कर पाएगी क्वालीफाई, जानिए समीकरण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में केकेआर ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं, पर उसकी जगह अब तक प्लेऑफ में पक्की नहीं हुई है।केकेआर ने अपने खेले 14 मैचों में से 7 जीते हैं और वह 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है । केकेआर का नेट रन रेट -0.214 का है।

भारतीय बैडमिंटन स्टार PV Sindhu ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, लिखा -I Retire

अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना भगवान भरोसे है, और दूसरी टीमों के परिणाम ही इस बात को तय करेंगे कि केकेआर क्वालीफाई करती है या नहीं। बता दें कि मौजूदा स्थिति में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के क्वालीफाई कर चुकी है । लीग में दो मैच और बचे हुए हैं जिनमें सोमवार को आरसीबी और दिल्ली की भिड़ंत होनी है , वहीं मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी।

IPL 2020,Orange Cap:कौन सा बल्लेबाज तोड़ेगा, केएल राहुल का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

केकेआर के लिए सीधे तौर पर प्लेऑफ में जगह तभी बन सकती है जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इडियंस के खिलाफ मैच हार जाए। केकेआर को सबसे ज्यादा खतरा हैदराबाद से ही जिसका अभी फिलहाल एक मैच और बचा है । वहीं अगर वह जीत जाती है तो केकेआर का पेंच फंस सकता है क्योंकि उसकी नेट रेट माइनस में हैं।

ये हैं IPL 2020 के टॉप 10 फ्लॉप बल्लेबाज, लिस्ट में दिग्गज भी शामिल

हालांकि मुंबई इंडियंस इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है और इसलिए हैदराबाद के खिलाफ उसका पलड़ा भारी रहेगा। वैसे आरसीबी और दिल्ली के बीच होने वाले मैच से भी प्लेऑफ की जंग में फर्क पड़ने वाला है , हालांकि यहां यह देखना भी दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम कितने बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है । आईपीएल 13 वें सीजन के बचे हुए दो मैचों के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में एक दूसरे टक्कर देती हुई नजर आएँगी।