जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसको लेकर चर्चा है।
शादी के बंधन में बंधा Team India का यह ऑलराउंडर, तस्वीर आई सामने
वहीं मैच से पहले गौतम गंभीर ने पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम को चुना है। गंभीर ने टीम इंडिया की पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को ही दी है।तीसरे नंबर पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को चुना है तो वहीं चौथे नंबर की बल्लेबाजी विराट कोहली को ही सौंपी है।
गौतम गंभीर ने विकेटकीपर के रूप तौर पर ऋषभ पंत को अहमियत दी है। उन्होंने पंत को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना तो वहीं उपकप्तान रहाणे को पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी के रखा है। गंभीर ने ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल को जगह दी है। वहीं आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को गंभीर ने अपने प्लेइंग XI में शामिल किया है।
IND vs ENG Test Series: पितृत्व अवकाश से लौटे Virat Kohli टीम इंडिया से जुड़े , देखें Photos
बता दें कि विराट कोहली की पितृत्व अवकाश के बाद वापसी हुई है और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया मैदान में होगी। इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आए हैं।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए ही उतरेगी। देखने वाली बात रहती है कौन किस पर भारी पड़ता है।