×

हॉलीवुड के वो मशहूर सितारे जिनकी मौत एक मर्डर मिस्ट्री बनकर रह गयी

 

चा‌र्ल्स लिन्डबर्ग जूनियर

चा‌र्ल्स लिन्डबर्ग के 20 महीने के बेटे चा‌र्ल्स लिन्डबर्ग जूनियर को 1 मार्च 1932 में घर से किडनैप कर लिया गया था किडनैपर ने जूनियर चार्ल्स के कमरे मे एक चिठ्ठी छोड़ी जिसमे उसने 50,000 रूपए की डिमांड की चा‌र्ल्स लिन्डबर्ग ने पैसे देने के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन थोड़े दिनों बाद चा‌र्ल्स के ही घर से 4 से 5 किलो मीटर दूर जूनियर चा‌र्ल्स की डैडी बॉडी मिली

चा‌र्ल्स लिन्डबर्ग जूनियर

विलियम डेसमंड टेलौर

हॉलीवुड के सबसे मशहूर डायरेक्टर मे से एक थे विलियम डेसमंड टेलौर लेकिन उनका खून किसी मूवी की तरह ही एक मर्डर मिस्ट्री बन गया जिसे कोई सुलझा ना पाया टेलौर की लाश 2 फरवरी 1922 को उनके ही लॉस एंजलिस वाले बंगले में मिली

विलियम डेसमंड टेलौर

वर्जीनिया रैपि

वर्जीनिया की मौत के बारे में कहा जाता है कि उनके साथ पहले रेप हुआ और उसके बाद उन्हें मार दिया गया इस खून का इलज़ाम लगा उस टाइम के बड़े फिल्म स्टार फैटी आर्बकल पर जिसकी वजह से उनका पूरा करियर चोपट हो गया हलाकि बाद मे ये सुनने मे आया की असल मे वर्जीनिया की मौत अबॉर्शन के बाद हुई ब्लीडिंग के कारण हुई थी लेकिन इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया

वर्जीनिया रैपि

लाना क्लार्कसन

अमेरिकन एक्ट्रेस लाना क्लार्कसन की मौत 3 फरवरी 2003 को हुई थी। लाना की डैड बॉडी प्रोड्यूसर फिल स्पेक्टर के घर पर मिली थी ऐसा कहा की वो 3 फरवरी को किसी प्रोजेक्ट पर डिसकस करने कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज़ आयी जब लोगो ने अंदर जाके देखा तो लाना क्लार्कसन जमीन पर गिरी थी उन्हें गोली लगी थी जिसकी वजह से उनकी मौत हो गयी

लाना क्लार्कसन

डोमिनिक ड्यूनी

ड्यूनी की मौत मजह 22 साल की उम्र में हो गई थी उनकी मौत का कारण किसी को नहीं पता चला लेकिन उनकी मौत के लिए उनके एक्स बॉयफ्रेंड जॉन थोमस स्वीनी को सजा सुनाई गयी पूरे 4 साल हालांकि उन्होंने कहा की इस मर्डर से उनका कोई लेना देना नही है

डोमिनिक ड्यूनी

नेटली वुड

28 नवंबर 1981 के दिन नेटली अपने पति रोबर्ट वेगनर और फैमिली फ्रेंड क्रिसीटिफर वॉलकन के साथ बोटिंग पर गई थीं जिसके ठीक अगले दिन उनकी लाश लोगो को पानी मे मिली कहा जाता है की किसी आपसी झगडे मे अपना आपा खोकर उनके पति ने उन्हें मार दिया जबकि उनके पति का कहना था की उन्हें इसके बारे में कोई अंदाज़ा नही है की नेटली की मौत हुई तो हुई कैसे

नेटली वुड