×

World Cup 2011 के फाइनल में दो बार करना पड़ा था टॉस, जानिए आखिर किस वजह से हुआ ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। 2 अप्रैल को ही भारत और श्रीलंका के बीच 2011 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था। जहां मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मैच के तहत दो बार टॉस हुआ था और इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी।

IPL 2021 से पहले नीतिश राणा के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर पर KKR ने दी सफाई

विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आखिरकार ऐसा क्या हुआ था, जब दो बार टॉस की नौबत आई थी। बता दें कि विश्व कप 2011 के फाइनल के लिए मैच रेफरी जेफ क्रो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और श्रीलंका के कप्तान कुमार संगाकारा के साथ-साथ टॉस प्रेजेंटर टॉस के लिए पिच पर थे । धोनी जब सिक्का हवा में उछाला था तब मैच रेफरी मैदान के शोर की वजह से यह नहीं सुन पाए कि संगाकारा ने टॉस में क्या मांगा ( हेड या टेल ) । ऐसे में यह फैसला हुआ कि दुबारा टॉस किया जाएगा। दूसरी बार हुए टॉस में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए महेला जयवर्धेने के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे।

On This Day : जब 28 साल बाद भारत बना चैंपियन, धोनी ने छक्का जड़कर दिलाया ऐतिहासिक खिताब

इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसने सचिन-सहवाग के जल्द विकेट गंवा दिए थे।पर इसके बाद गौतम गंभीर की 97 रनों की पारी , विराट कोहली के 35 और महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 91 रन के दम पर भारत ने लक्ष्य हासिल किया था। भारत ने फाइनल मैच में जीत के साथ ही दूसरी बार विश्व कप खिताब अपने नामकर इतिहास रचा था।

Breaking: आईपीएल 2021 के आगाज से पहले KKR का खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव

MUMBAI, INDIA – APRIL 02: The Indian team wait for a DRS review during the 2011 ICC World Cup Final between India and Sri Lanka at the Wankhede Stadium on April 2, 2011 in Mumbai, India. (Photo by Tom Shaw/Getty Images)