Farmers Protest: सरकार ने दिए कृषि कानूनों में बदलाव के संकेत, क्या MSP पर बनेगी बात..
किसान आदोंलन को लेक सरकार ने संकेत दिया है कि वो तीनों कृषि कानूनों में बदलाव को तैयार है। किसान संगठन नेताओं के साथ हुई बैठक में सरकार ने ये संकेत दिए हैं कि वो एमएसपी को भी कानूनी जामा पहनाने पर विचार कर सकती है। किसान नेताओं ने कानून में बदलाव के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। हालांकि, किसान नेताओं और सरकार के बीच अगली बैठक 5 दिसंबर को होनी है।
एपीएमसी कानून के तहत आने वाली मंडियों को और सशक्त करने पर सरकार तैयार है। किसानों की एक मांग ये भी है कि किसानों और व्यापारियों के बीच विवाद का निपटारा एसडीएम की अदालत में होने की बजाय सिविल कोर्ट में होना चाहिए। इस बदलाव के लिए सरकार तैयार लग रही है। किसानों ने सवाल किया है कि सरकार आखिर क्यों एमएसपी पर उन्हें लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार नहीं है। जबकि पहले कहा था कि एमएसपी हमेशा जारी रहेगी। किसानों का सबसे बड़ा डर एमएसपी के खत्म होने को लेकर है।
Read More…
Farmers Protest: सरकार ने दिए कृषि कानूनों में बदलाव के संकेत, क्या MSP पर बनेगी बात..
GHMC Election Results: क्या हैदराबाद चुनाव में ओवैसी का किला होगा धराशायी? रुझानों में बड़ा उलटफेर…