कजयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का 60 की उम्र में निधन हो गया। ख़बरों की माने तो मैराडोना का निधन बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ । महान खिलाड़ी के निधन पर अर्जेंटीना में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई ।
Rohit Sharma या Virat Kohli में से किसे होना चाहिए कप्तान, जानें विराट के बचपन के कोच की राय
बता दें कि डिएगो मैराडोना का जन्म 30 अक्टूबर 1960 को ब्यूनस आयर्स में हुआ था । उन्होंने पूरे फुटबॉल करियर में शानदार प्रदर्शन किया , वहीं वह विवादों में भी रहे। फुटबॉल विश्व कप 1986 का क्वार्टर फाइनल मैच उनकी जिंदगी सबसे यादगार मुकाबलों में से एक है। उस मैच में उन्होंने विवादित गोल किया था जिसे हैंड ऑफ गॉल गोल के नाम से जाना जाता है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के तहत मेक्सिको सिटी में इंग्लैंड और अर्जेंटीना के बीच कांटे की टक्कर थी।
मैच खत्म होने से पहले 6 मिनट का समय और बचा था तब दोनों टीमों का स्कोर 1-1 की बराबरी थी। मुकाबला काफी रोमांच स्थिति में था जहां कभी भी कुछ भी हो सकता था।तब ही मुकाबले में इंग्लैंड के स्टीव हॉज गेंद अपने गोलकीपर पीटर शिल्टन को पास की । गेंद जब शिल्टन के हाथों में जाने वाली तभी मैराडोना तेजी से पास आए और वो हैडर मारने की कोशिश करने की , पर गेंद सिर से पहले उनके हाथ पर लगी और सीधा गोल के अंदर चली गई।
एक तरह अर्जेंटीना के खिलाड़ी जहां एक तरफ जश्न मनाने लगे थे वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच रेफरी को बताने लगे कि गेंद मैराडोना के हाथ से लगकर गई है। पर मुकाबला अर्जेंटीना ने 2-1 से जीता था और सेमीफाइनल में उसने प्रवेश किया था । बाद में सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर खिताब उसने अपने नाम किया था।