×

Covid 19 In India: देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अकेले दिल्ली में पिछले 6 दिन के भीतर 628 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पर काबू पाने के केंद्र और केजरीवाल सरकार के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ते हुए 11 महीने का वक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकारों और जनता को जागरूक होना जरूरी है।

कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। देश में कुल 90 लाख मामलों में से 85 लाख मरीज रिकवर हो चुके हैं। सबसे ज्यादा रिकवरी रेट भारत में दर्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ शहरों में कोरोना को लेकर हालात चिंता जनक है। जहां पिछले समय से संक्रमण में तेजी आई है। पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद से हमारी टीमें हर जगह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र ने दो बार दखल दिया है।

राज्य सरकार को सभी तरह की जानकारी से अवगत कराया गया है। केंद्रीय मंत्री ने आज तक से बातचीत में कहा कि पूरी दुनिया में 250 कोविड वैक्सीन कंपनी है। इनमें से 30 की नजर भारत पर है। देश में 5 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। 2021 के पहले तीन महीने में हमें वैक्सीन मिल जाएगी। हर्षवर्धन ने कहा कि सबसे पहले हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिस को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Read MOre….
Covid 19 In India: देश में कब आएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
Covid 19 in Delhi: दिल्ली सरकार ने वापस लिया आदेश, अब बंद नहीं होंगे बाजार…