×

Breaking News : तुर्की में 15 लाख से अधिक लोगों का किया गया Vaccination

 

तुर्की में चीन की बायोफार्मा कंपनी साइनोवैक की कोरोना वैक्सीन कोरोनावैक के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद 14 जनवरी से यहां शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 15,22,000 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बुधवार को प्राप्त आंकड़ों में इनका खुलासा हुआ है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तुर्की में बुधवार को 7,489 नए मामलों की पहचान हुई है, जिनमें से 675 मरीज लक्षणात्मक हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 24,49,839 तक पहुंच गई है।

इस दौरान कोविड से हुई 132 लोगों की मौत के साथ देश में मृतकों की संख्या इस वक्त 25,476 है। बीते 24 घंटे में 8,803 मरीज पूरी तरह से महामारी से रिकवर हो चुके हैं और इसी के साथ अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 23,31,314 है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीजों में निमोनिया की दर 4.7 फीसदी है और गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या 1,765 है।

बीते दिन यहां कुल 1,79,419 परीक्षण कराए गए हैं और इसी के साथ तुर्की में परीक्षणों की कुल संख्या 2,90,07,915 तक पहुंच गई है।

news source आईएएनएस