जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के सातवें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत दिल्ली को 3 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । बता दें कि मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया दिल्ली को ।
IPL 2021, DC vs RR: घातक गेंदबाजी करने के बाद सोशल मीडिया पर छाया राजस्थान का ये गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली । ललित यादव ने 20 और टॉम कुर्रन ने 21 बनाए। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने नाबाद 15 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी जयदेव उनादकट ने की , जिन्होंने 3 विकेट लिए।
Breaking, RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए दिया 148 रनों का लक्ष्य
वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने दो और क्रिस मोरिस ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही थी।टीम ने जोस बटलर, मनन वोहरा और कप्तान संजू सैमसन के विकेट जल्दी गंवा देिए थे । ऐसे मुश्किल वक्त में डेविड मिलर ने 43 गेंदों में 62 रनों की सबसे अहम पारी खेली । वहीं टीम को अंत में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका क्रिस मोरिस और जयदेव उनादकट ने निभाई ।
मोरस ने 18 गेंदों में 4 छक्के की मदद से नाबााद 36 रन और उनादकट ने 7 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर मैच में जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की । बता दें कि मुकाबले जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का अंक तालिका में भी खाता खुल गया है। दिल्ली कैपिटल्स को जहां पहली हार मिली है जबकि राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत रही है।