जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों की कोरोना चपेट में आने की ख़बर आ रही है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने वाले चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ , वहीं अब इरफान पठान ने भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
IPL 2021 के 10 नए नियम टीम से लेकर खिलाड़ियों के परिवार तक लागू होंगे
इरफान पठान ने सोमवार को रात को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मेरे अंदर किसी तरह से लक्षण नहीं पाए गए हैं।मैंने अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है ।मैं पिछले कुछ दिनों अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटाइन करने की सलाह दूंगा। मैं हर किसी से बस यही बात करना चाहूंगा कि मास्क पहने और सोशल डिसटेंसिंग का पालन करें।
भारतीय क्रिकेटरों पर होगा बोझ, IPL 2021 से पहले नहीं मिला 15 दिन का भी ब्रेक
बता दें कि आईपीएल 2021 से पहले इरफान पठान का कोरोना पॉजिटिव होना उनके लिए बड़ा झटका है । बता दें कि इरफान पठान आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा होते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले उनका पॉजिटिव आना अच्छी ख़बर नहीं हैं।
IND vs ENG की सीरीज के बाद तैयार हो जाइए आप IPL 2021 के लिए , जानें टूर्नामेंट का Full schedule
इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ियों ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे जिसका हाल ही में आयोजन कोरोना काल में भारत में ही हुआ था। अब आईपीएल का आयोजन भी भारत में होना वाला है । कोरोना के चलते आईपीएल 2021 के आयोजन में भी चुनौतियां रहने वाली हैं।