जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 का सफल आयोजन कराकर बीसीसीआई ने अपना विश्व क्रिकेट में कद बढ़ाने का काम किया है । बता दें कि लीग के 13 वें सीजन का सफल आयोजन यूएई की धरती पर रहा है और वो भी ऐसे वक्त में जब टूर्नामेंटों और सीरीजों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा था।
IPL 2020: मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का मैच, डेविड वॉर्नर की टीम पर मंडराया बड़ा खतरा
आईपीएल के इस सीजन का आयोजन 19 सितंबर से हुआ और अब टूर्नामेंट प्लेऑफ तक का सफर तय कर चुका है और फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई की इस बड़ी कामयाबी से आईपीएल टूर्नामेंट के वैल्यू बढ़ना स्वभाविक है । भले ही इस सीजन में दर्शकों का मैदान पर अभाव रहा है लेकिन टीवी दर्शकों की संख्या ने जाहिर कर दिया कि इस बार आईपीएल बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा ।
IPL 2020: शिखर धवन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि, इन चार धुरंधरों को पछाड़ा
आईपीएल के आयोजन से पहले बीसीसीआई के सामने कई चुनौतियां थी पहले टूर्नामेंट पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि टी 20 विश्व कप की वजह से आईपीएल को विंडो नहीं मिल रही थी । इस मामले में बीसीसीआई की ही कामयाबी रही है कि टी 20 विश्व के स्थगित होने के बाद आईपीएल के आयोजन के लिए बोर्ड को विंडो मिली ।कोरोना को देखते हुए बीसीसीआई ने यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का कराने का फैसला लिया और बोर्ड का यह फैसला सही साबित हुआ ।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो इन दो टीमों के बीच खेला जा सकता है फाइनल
हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ियों में कोरोना का खतरा मंडरा था पर बोर्ड ने इस स्थिति को संभालने में कामयाबी हासिल की। बीसीसीआई आईपीएल के सफल आयोजन से बाकी तमाम क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की उम्मीदों पर खरी उतरी है। इसके अलावा मुश्किल वक्त में खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित टूर्नामेंट के आयोजन से और विश्वास बढ़ा है।