×

AUS VS IND : Virat Kohli ने अब ध्वस्त किया MS Dhoni का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तहत कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था।उन्होंने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 813 रन बनाए थे। अब विराट कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है ।इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। मुकाबले में भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, लेकिन पुजारा के साथ मिलकर विराट ने पारी को संभाला। विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की । हालांकि पुजारा 43 रनों की निजी स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद का शिकार हो गए । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी बार विराट कोहली और पुजारा ने 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी की है। यही नहीं विराट और पुजारा टीम इंडिया की तीसरी ऐसी जोड़ी बने हैं कि उन्होंने अब तक छह बार टेस्ट में कंगारुओं के खिलाफ ऐसा कारनामा किया । इससे पहले सचिन तेंदुलकर व राहुल द्रविड़ साथ ही वीवीएस लक्ष्मण व राहुल द्रविड़ भी छह-छह बार 50 या इससे ज्यादा की साझेदारी कंगारू टीम के खिलाफ कर चुके हैं। बता दें कि एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तहत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के विकेट पहले सत्र में गंवा दिए थे।