×

रामदेव ने लॉन्च की बियर, ऐ लो वीरा-Beer #AprilFoolsDay

 

बाबाओं के बाबा और योग गुरुओं के गुरु बाबा रामदेव के पास हर एक डिपार्टमेंट के लिए कुछ ना कुछ होता है। पतंजलि के कई प्रोडक्ट से उन्होंने देश की कई नामी गिरामी कंपनियों के शटर गिरवा दिये। एक आंख मारते हैं और सामने वाला धराशायी। एकदम फिट हैं, अगर क्रिकेटर होते तो बॉल टेंपरिंग की ज़रुरत ही नहीं होती, उनके हाथों से लगते ही बॉल खुद टेंपर्ड हो जाता।

बाबा बस, बस बाबा

बाबा के पास लगातार शिकायत आ रही थी। बियर को लेकर। दरअलल बाबा के ज़्यादातर भक्त बियर पीने वाले हैं। बाबा ने प्रधानमंत्री की सुन ली लेकिन बाबा अपने ही भक्तों की नहीं सुन रहे थे। इस वजह से बाबा को भक्तों को लेकर कुछ बड़ा करना था। अब भक्तों का क्या महत्व है ये उन्हें बाबा राम रहीम से बेहतर और कौन बता सकता है। खैर। बाबा ने बियर बनाने की ठान तो ली थी, पर उनके पास सबसे बड़ी चुनौती थी कि किस तरह से बियर को सेहत के लिए भी फायदेमंद बनाया जाए।

अपने बियर के बारे में और भी जानकारी देते बाबा

लेकिन बाबा ने चुनौती पूरी कर ली है। बाबी के भक्त इतने खुश हो गए हैं कि जयपुर में बियर फेस्ट का आयोजन कराने का फैसला कर लिया है। इसमें बाबा योग भी कराएंगे और बियर भी फ्री में पिलाएंगे। लेकिन ठहरिये। आप ने तो बाबा के बियर की विशेषता ही नहीं पढ़ी, तो बियर खरीदने से पहले ये खासित पढ़ते हुए जाइये। एक और बात जियो ने अपने हर कस्टमर को 771625378136587 पर मिस्ड कॉल देने के बदले एक बियर मुफ्त में देने की बात की है।

ये लो। बाबा ने इस बियर को एक खास एंगल बनाकर पीने को कहा है।

बाबा के बियर की खासियत

  • आप दांतों से ही बियर खोल सकते हैं, इससे आपके दांतों की कसरत भी होगी।

  • बियर खोलते समय झाग ना फैलने की पूरी गारंटी।

  • इस बियर में इलेक्ट्रोलाइट खनिज,विटामिन सी, सोडियम, आयरन, कैल्शियम, ऐलोवीरा, फाइटोन्यूट्रैंट पॉलीफेनोल और सुपर एंटीऑक्सिडेंट शामिल हैं, जिनके नाम सुनकर ही आपको नशा सा आने लग सकता है।

    बाबा की नज़र अब गांजा व्यापार पर भी है।
  • मुंह से गंध ना आने पाए, इसके लिए पतंजलि ने सौंफ को एक खास किस्म के जानवर के मूत्र के साथ मिलाया है और बियर के साथ मिक्स किया है। अपनी पत्नी से बचने के लिए काफी सही है।

  • पतंजलि का ठप्पा लग जाने के बाद आपके अपने घरवाले भी बियर पीने से आपको नहीं रोक सकते।

  • 24 घंटे तक बियर ठंडी रहेगी। बिजली की बचत अलग से।

बाबा के इस बियर के साथ ब्रिटेश एयरवेज ने भी टाइअप किया है।

नोट: इस खबर को केवल हंसाने के लिए प्रकाशित किया गया है। इसका सच्ची घटना से कोई ताल्लुक नहीं है।

HAPPY APRIL FOOLS DAY