जिया खान की बहन का खुलासा फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान साजिद खान ने अभिनेत्री को किया था सेक्शुअली हैरेस
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता जिया खान आज हमारे बीच नहीं है। उनका निधन साल 2013 में हो गया था। अब जिया खान की जिदंगी पर आधारित डाक्यूमेंट्री डेथ इन बॉलीवुड का पहला एपिसोड कुछ समय पहले ही रिलीज की गई थी। पहला एपिसोड बीबीसी पर प्रसारित किया गया है। इस एपिसोड को देखने के बाद कई लोग हैरान हो गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिया खान की मौत आज भी एक रहस्य है। जिसके बारे में किसी को नहीं पता है यही कारण है कि आज हर कोई जिया खान की मौत के बारे में जानना चाहता है। अब आई ताजा खबरों के अनुसार डेथ इन बॉलीवुड के दूसरे एपिसोड में कई बड़े और हैरान करने वाले खुलासे होने वाले है। इन खुलासे को जानने के बाद जिया खान के फैंस शॉक्ड होने वाले है। हाल ही में जिया खान की बहन करिश्मा ने बीबीसी से खास बातचीत में बताया कि, उनकी बहन को डायरेक्टर साजिद खान ने सेक्शुअली हैरेस करते हुए टॉप और ब्रा उतारने को कहा था। जिया खान की बहन करिश्मा वो 7वीं महिला हैं, जिन्होंने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है।
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने सरेआम किया जया प्रदा से फ्लर्ट, कही दिल की बात
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने शेयर किया फिल्म धांकड़ से धांसू लुक, इस दिन होगी रिलीज