×

फिल्म महोत्सव कशिश में विजेताओं को मिलेगा 1.8 लाख का नकद इनाम

 

 

कोविड-19 महामारी के कारण इस साल 22 से 30 जुलाई तक ऑनलाइन आयोजित की गई कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वीर फिल्म फेस्टिवल में 1,80,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। इस वार्षिक एलजीबीटी इवेंट का शीर्षक इस बार कशिश 2020 वर्चुअल रखा गया है। यह महोत्सव का 11वां संस्करण है।

फेस्टिवल में 42 देशों से कुल 157 फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें से प्रतियोगिता के लिए 52 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इन फिल्मों के बीच नौ श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होगी जिनमें बेस्ट नैरेटिव फीचर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीड रोल, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर एंड शॉर्ट, बेस्ट इंडियन एंड इंटरनेशनल नैरेटिव शॉट और रियाद वाडिया अवॉर्ड फॉर बेस्ट एमरजिंग इंडियन फिल्ममेकर शामिल है।

फेस्टिवल के लिए पंजीकरण की शुरुआत पहले ही हो चुकी है।

फेस्टिवल के निदेशक श्रीधर रंगायन ने कहा, “कशिश अपने 11वें साल का जश्न नौ श्रेणियों में नकद पुरस्कार के साथ मना रही है। हम कुछ कंपनियों, संगठनों और व्यक्तियों के शुक्रगुजार हैं जो पुरस्कारों को प्रायोजित करने के लिए आगे आए हैं। यह उन फिल्मकारों के लिए प्रेरणादायक है जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रहकर इन फिल्मों का निर्माण करते हैं, कभी-कभार ऐसे देशों में रहकर ये फिल्में बनाई जाती हैं जहां समलैंगिक होना आज भी खतरे से खाली नहीं है।”

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस