×

40 साल के फिट अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कहां हुई गड़बड़ी जो हार्ट अटैक ने ले ली जान

 

मनोरंजन न्यूज डेस्क। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका गुरुवार की सुबह महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आना सबके लिए बेहद हैरान करने वाला रहा। मौत की वजह दिल का दौरा बताई जा रही है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला 2 सिंतबर की रात तीन बजे उठे थे। उन्होंने अपनी मां से बेचैनी और सीने में दर्द की बात कही थी इसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी दिया और अभिनेता सोने के लिए चले गए। सुबह जब उनकी मां ने उन्हें उठाया तो वो उठे नहीं। फिर उनको मुंबई के कूपर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 

स्ट्रेस से भरी लाइफ
इस वक्त खबर आ रही है अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला जब 1 सितंबर की रात को घर आए थे तो उनकी कार का पीछे का शीशा टूटा हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका किसी के साथ झगड़ा हुआ होगा। वहीं एक खबर ये भी चल रही है कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थी। हालांकि ये दवाइयां नींद की थी या कोई और इसके बारे में साफ जानकारी नहीं है। ये सब सुनी सुनाई ख़बरें इस वक्त मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही हैं। मुंबई पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की असल वजह का खुलासा होगा। लेकिन जो लोग सिद्धार्थ शुक्ला को करीबी से जानते थे उनका कहना है कि, सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे। वो रेगुलर जिम करते थे।

उनके जिम पार्टनर राहुल महाजन का बयान है कि, सिद्धार्थ शुक्ला की सुपर मैन बॉडी थी। उनका शरीर हर तरह का खाना आसानी से पचा लेता था। वो बॉडी बिल्डिंग वालों के लिए किसी आइकन की तरह थे। कई बार सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि वो रोजाना 2 घंटे जिम करते हैं। अक्सर फिट रहने के लिए दूसरों को सलाह भी दिया करते थे। ऐसे में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो जाना हर किसी के लिए हैरान करने वाला है। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ग्लैमर की दुनिया पर भी एक बार फिर से सवाल उठ रहे है।

Sidharth Shukla Funeral Live Update: ब्रह्माकुमारी समाज के रीति रिवाज से आज दोपहर किया जाएगा सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार

Sidharth Shukla Funeral अधूरी रह गयी SidNaaz की प्रेम कहानी, सामने आया कारण इस लिए शादी से मना करते थे सिद्धार्थ शुक्ला

Sidharth Shukla Funeral Live Update पुलिस को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शक, जब्त की पर्सनल टूटी कार, आखिर क्या है राज

फिल्म इंडस्ट्री के लिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि ये दुनिया बाहर से जितनी रंगीन और चमकदार दिखती है ये अंदर से उतनी ही दर्द भरी और काली हैं। यहां पर काम करने वाला हर एक कलाकार दिक्कत और परेशानी से जूझता है। एक कलाकार को हर तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता। आर्थिक स्थिति से लेकर प्रतिस्पर्धा जैसी हर चीजों का सामना करना पड़ता है। एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अंबुज राय ने कहा कि, हर चौथे या पांचवें व्यक्ति को हार्टअटैक 40 से 45 की उम्र में होता है। एक कारण तो ये है कि साउथ एशियंस को हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा होती है। हमे कम उम्र में हाइपरटेंशन जैसी समस्याएं हो जाती हैं। एक्सरसाइज नहीं करते तंबाकू वगैरह का सेवन भी जिम्मेदार है। लाइफ भी काफी स्ट्रेस से भरी होती है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कलाकार को स्ट्रेस
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हाल के दिनों में ऐसी कई खबरें आई जिसमे कम उम्र में कलाकारों का निधन हो गया है। बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुंदरता के कुछ ऐसे पैमाने सेट किए गए हैं। जिसकी वजह से कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक आम इंसान जब किसी सेलेब्स के बारे में कल्पना करता है तो उसके दिमाग में एक खूबसूरत, हैंडसम, स्टाइलिश, परफेक्ट फिगर, सिक्स पैक बॉडी और मस्कुलर बॉडी वाला एक कलाकार की छवि दिखाई देती हैं। खुद को खूबसूरत और फिट रखने की चिंता एक कलाकार में हर पल रहती है। एक्सरसाइज और डाइट जैसी चीजों को फॉलो करता है। इसके अलावा हर वक्त एक तनाव रहता है। क्या मैं फिट लग रहा हूं या रही हूं? जैसे सवाल दिमाग में उठते हैं। एक बार जो ड्रेस पहन ली तो उसे दोबारा नहीं पहन सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ट्रोलिंग का शिकार हो जाते है। हर वक्त खुद को औरों से बेहतर और यूनीक दिखने की चाह में कालाकरों तनाव में रहते हैं। खुद की मर्जी से खा भी नहीं सकते हैं। एक कलाकार को क्या खाना क्या नहीं ये तक तय नहीं कर पाते।

वहीं छोटे कलाकार जो खुद को मेंटेन रखने के लिए आर्थिक स्थिति का भी सामना करते हैं। जिन कलाकारों को अक्सर काम नहीं मिलता है उन्हें खुद को मेंटेन रखने के लिए आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से वो तनाव में आ जाते हैं। आम जनता को ऐसा लगता है कि जिन्होंने एक फिल्म सुपरहिट कर ली वो महंगी गाड़ियों से चलते होंगे, उनका आलीशान घर होगा और लग्जरी लाइफ जी रहे होंगे। लेकिन हकीकत एक आम इंसान की सोच से परे है। कई छोटे कलाकार हैं जो सब्जी खरीदने से लेकर खाना बनाने तक हर छोटा बड़ा काम खुद करते हैं। कलाकारों के लिए अक्सर लाइमलाइट में बना रहना भी एक बड़ा टास्क है। कई बार कलाकार खुद को लाइमलाइट में बने रहने के लिए सोशल मीडिया में अनाप-शनाप बयानों का भी सहारा लेते हैं। जिससे उन्हें कम से कम काम तो मिल सके। 

सर्जरी
कई बार कलाकार खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सर्जरी तक करवाते हैं। साल 2015 में एक साउथ इंडियन अभिनेत्री आरती अग्रवाल की मौत हो गई थी। उनके निधन की वजह से लिपोसेक्शन सर्जरी से हुई। लिपोसेक्शन सर्जरी के दौरान आरती अग्रवाल को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। वजन घटाने के बाद आरती ने अमेरिका से सर्जरी करवाई थी कई बार उनकी सर्जरी हो चुकी थी। इसके बाद कुछ कॉम्प्लिकेशंस आए और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया था। ऐसा खबरों में बताया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में लगभग हर एक कलाकार ने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए अपनी सर्जरी करवाई है। इसमें कई ऐसे नाम शामिल है जिनको लेकर अक्सर खबरें भी आती रहती है। अभिनेता समीर सोनी का ऐसा कहना है कि, तनाव की वजह से यंग एक्टर को हार्टअटैक और सुसाइड हो रहे हैं। समीर सोनी का कहना है कि अच्छा दिखने और फिट दिखने का बहुत प्रेशर होता है। आपको मानसिक रूप से स्थिर होना पड़ेगा। पूरी नींद भी लेनी पड़ती है ताकि चेहरा खराब नहीं दिखे। अच्छा दिखने का प्रेशर यंग एक्टर्स पर ज्यादा होता है सिक्स पैक बॉडी बनाने का दबाव भी होता है।