Faissal Khan ने जब भाई आमिर खान पर लगाया था संपत्ति हड़पने का आरोप, परिवार ने कर दिया था हाउस अरेस्ट
मनोरंजन न्यूज डेस्क। इसमे कोई दो राय नहीं है कि आमिर खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक कई शानदार फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्म और अभिनय को लोग पसंद करते हैं। बता दें कि आमिर खान का एक भाई भी है। जिसका नाम फैजल खान है। हालांकि ये बात अलग है कि आमिर खान की तरह उनके भाई फैजल खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता नहीं हासिल कर पाए हैं।
आज आमिर खान के भाई फैजल खान का जन्मदिन है। फैजल खान का जन्म 1 सितंबर 1956 में हुआ था। आज उन्होंने अपनी जिंदगी के 55 साल पूरे कर लिए हैं। बता दें कि आमिर और उनके भाई फैजल खान को एक साथ फिल्म मेला में देखा गया था। इसके बाद इन दिनों फैजल खान अपनी फिल्म फैक्ट्री को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि पिछले साल आमिर खान के भाई फैजल खान ने करण जौहर और अपने परिवार को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए थे।
इस खास शख्स को बहुत मिस कर रही हैं Malaika Arora, कहा अकेला महसूस कर रही
समंदर किनारे हॉट पोज दे रही Sunny Leone, बिकिनी पहन इंटरनेट का बढ़ाया पारा
जिसे सुनने के बाद फैंस को तगड़ा झटका भी लगा था। एक बार फैजल खान ने अपने भाई आमिर खान पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। इसके बाद आमिर और उनके पिता ताहिर हुसैन की कस्टडी को लेकर भी विवाद की खबर आई थी। साल 2007 में फैजल की मां और बहन ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस को वो लोनावला में मिले थे।
इसके अलावा उन्होंने एक खुलासा करते हुए बताया था कि, उनकी फैमिली ने उन्हें 1 साल तक हाउस अरेस्ट रखा था और इस दौरान जब जबरदस्ती दवाइयां दी। फैजल खान ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि जब उन्हें सभी चीजों से साइन करने का अधिकार छीना जाने लगा तब उन्हें लगा कि अब अपने लिए लड़ना होगा और अपने अधिकार के लिए खड़ा होना होगा।
फिर वो घर से निकल गई और कोर्ट केस लड़े। कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया और वो केस जीत गई। इसके अलावा एक बार फैजल खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ग्रुप में और फेवरेटिज्म को लेकर बात की थी।
जिसमे उन्होंने बताया था कि पूरी दुनिया में ही ये है। ऐसे में इंडस्ट्री भी इससे कोई अलग नहीं है। अगर आपका काम फ्लॉप हो जाता है तो आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है।