×

'विरोध करने वाले महापापी,' 'द केरल स्टोरी 2' के टीजर को मिला संत-समाज का समर्थन

 

अयोध्या, 30 जनवरी (आईएएनएस)। कामाख्या नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी 2' का टीजर आते ही छा गया है, जिसमें हिंदू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर जबरन धर्मांतरण कराने की कहानी को मार्मिक तरीके से दिखाया है।

टीजर रिलीज के साथ फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया है लेकिन देश का संत-समाज फिल्म की सराहना कर रहा है। संत- समाज का कहना है कि फिल्म का विरोध करने वाले महा पापी हैं।

अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने 'द केरल स्टोरी 2' के टीजर पर आईएएनएस से बातचीत में कहा, "लव जिहाद अपने चरम पर है, और एक भी हिंदू लड़की सुरक्षित नहीं है। लड़की के पैदा होने का मतलब है कि वे जिहादियों के निशाने पर आ गई हैं। दिल्ली में भी 6 साल की बच्ची के साथ विशेष समुदाय के तीन लोगों ने दुष्कर्म किया है, ऐसे में जो लोग 'द केरल स्टोरी 2' का विरोध कर रहे हैं, वे देश को बर्बाद करना चाहते हैं। ये लोग घृणित सोच वाले लोग हैं, जो महिला के प्रति गंदी मानसिकता रखते हैं। लव जिहाद पर सरकार को अब बहुत कठोर कानून बनाने की जरूरत है।"

'द केरल स्टोरी 2' के टीजर पर सीताराम दास महाराज ने कहा, 'द केरल स्टोरी 2' वास्तविकता को दिखाने का काम कर रही है। मैं इसका विरोध करने वालों से पूछना चाहता हूं कि सच दिखाने में क्या अपराध है? हमारी बेटियां जो डॉक्टर बनना चाहती हैं, इंजीनियर या फिर जज बनना चाहती हैं, उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर दिया जाता है। जो लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, वो आतंकवादी हैं, देशद्रोही हैं और उन्हें देश में रहने का हक नहीं है।"

नासिक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने इस मामले पर कहा, "पहली फिल्म ने पूरी सच्चाई दिखाई थी कि जिहादी हिंदू बहन-बेटियों के साथ क्या करते हैं। ये नाना प्रकार के जिहाद देश में सालों से फैलाते हैं। मेरा सभी सनातनियों से कहना है कि हमें इन जिहादियों से खुद को बचाना होगा। वे कभी हमारे नहीं हो सकते। हमें द केरल स्टोरी 2 को पूरा देखना चाहिए। फिल्म जिहादियों का पर्दाफाश करने के लिए बनाई गई है।"

वहीं, ऋषिकेश के श्री भरत मिलाप आश्रम के प्रमुख स्वामी नारायण दास ने सच्चाई को साहसपूर्वक उजागर करने के लिए 'द केरल स्टोरी 2' की प्रशंसा की और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, "मैं फिल्म नहीं देखता, पर मैंने इस फिल्म के बारे में बहुत सुना है। किसी का जबरन धर्मांतरण करना महापाप है और फिल्म जिहादियों के धर्मांतरण को दिखाती है कि कैसे वे हमारी बच्चियों को शिकार बनाते हैं। इस मानसिकता को समर्थन करने वाला भी पापी है।"

--आईएएनएस

पीएस/एबीएम