स्कूल के दिनों में खोए Vicky Kaushal, शेयर किया सालों पुराना वीडियो
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपने करियर के सफल मुकाम पर है। वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं, जिसमे उनकी फिल्म सैम बहादुर, द इम्मोर्टल अश्वत्थामा और गोविंदा जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इसी बीच अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें कि विक्की कौशल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी ज्यादा पुराना है। जिसमे वो एक लड़की के साथ मंच पर अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि, विक्की कौशल का ये वीडियो उनके स्कूली दिनों का है।
A post shared by Bollywood.swag (@bollywood.swag)
इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा कि, गुड ओल्ड एक्टिंग डेज। अभिनेता विक्की कौशल के इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि, उन्होंने फिल्मों में अभिनय से पहले अभिनय की खास ट्रेनिंग भी ली है।
अगर हम बात करें विक्की कौशल के काम की तो वो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग इंदौर में कर रहे है जिसमे उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इसके अलावा अभिनेता विक्की कौशल सैम बहादुर, द इम्मोर्टल अश्वत्थामा और गोविंदा जैसी फिल्मों में जल्द ही नजर आने वाले हैं। जिसकी तैयारी वो पिछले काफी समय से कर रहे है।