×

आज शादी के सात फेरे लेंगे Vicky Kaushal और Katrina Kaif

 

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज यानी 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बनने वाले हैं। पिछले काफी समय से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही थी। हालांकि अब खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, इन दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान में होने वाली हैं। बता दें कि इन दोनों की शादी आज यानी 9 दिसंबर को दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी भारतीय पारंपरिक रीति रिवाज से संपन्न होने जा रही है। जिसके लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के परिवार ने बेहद खास इंतजाम किया है। इसके अलावा परिवार के कुछ खास लोग और करीबी दोस्त ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल होंगे।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस रिसॉर्ट में होने जा रही है जिसकी तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी गई है।

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में बीते 7 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। बीते दिनों यानी 7 विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की हल्दी सेरेमनी की गई थी इसके बाद मेहंदी और संगीत सेरेमनी की गई थी। अब आज यानी 9 दिसंबर को शादी के सात फेरे लेने वाले हैं।