Bigg Boss 18 में हुई ये 5 सबसे बड़ी घटनाएं जिन्होंने पूरे घर में मचा दिया तांडव, हमेशा के लिए हो गई इतिहास में दर्ज
टीवी न्यूज़ डेस्क -बिग बॉस 18 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शो के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं। 19 जनवरी को शो का विनर घोषित किया जाएगा और इसी के साथ सीजन खत्म हो जाएगा। सलमान खान का शो जब शुरू हुआ था तो फैंस को थोड़ा बोरिंग लगा था, लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस का सफर आगे बढ़ा, शो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया। इसके अलावा बिग बॉस 18 के इस सीजन में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं, जिसकी वजह से शो का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में...
दिग्विजय राठी का एविक्शन
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले दिग्विजय सिंह राठी का एविक्शन इस सीजन का सबसे अनफेयर एविक्शन रहा है। दिग्विजय को नॉमिनेट करते हुए बिग बॉस ने शो के इतिहास में पहली बार घरवालों को वोटिंग ट्रेंड्स बताए। बिग बॉस ने दिग्विजय से कहा था कि अगर वो नॉमिनेट नहीं होते तो उनका टॉप 5 में आना तय था। फैन्स ने आरोप लगाया कि दिग्विजय को काफी सपोर्ट मिल रहा था, इसलिए बिग बॉस ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया।
रजत दलाल की दोस्ती
रजत दलाल ने कई घरवालों से समीकरण बनाए हैं, लेकिन अजीब बात ये है कि इस सीजन में रजत ने जिन लोगों से दोस्ती की, वो घर से एलिमिनेट हो गए। एडेन रोज, यामिनी मल्होत्रा, सारा खान और कशिश कपूर इसके ताजा उदाहरण हैं।
करणवीर नहीं बने टाइम गॉड
बिग बॉस 18 में टाइम गॉड का कॉन्सेप्ट पहली बार आया। पहली बार देखने को मिला कि करणवीर मेहरा आज तक टाइम गॉड नहीं बन पाए हैं, जबकि वो टॉप 2 के दावेदार हैं और बिग बॉस में शुरू से ही अपनी जगह बनाए हुए हैं।
धोखा खाने के बावजूद दोस्ती
बिग बॉस का इतिहास रहा है कि जब भी घरवालों को उनके अपनों ने धोखा दिया है, उनकी दोस्ती में दरार आई है। इस सीजन में करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच काफी मजबूत बॉन्ड देखने को मिल रहा है। शिल्पा ने पूरे सीजन में करण को कई बार धोखा दिया, लेकिन करण ने उनसे अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी।