×

Shyam Pathak: इस चाइनीज फिल्म में नजर आ चुके हैं तारक मेहता के पत्रकार पोपटलाल

 

छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाला हर एक किरदार आज हर घर में पसंद किया जाता है। फैंस के दिलों में इन कलाकारों के लिए काफी इज्जत है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले हर कलाकार की अपनी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक किरदार सबसे दिलचस्प है वो है पत्रकार पोपटलाल का। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पत्रकार पोपटलाल का किरदार श्याम पाठक निभा रहे हैं। इस टीवी शो टीवी शो के जरिए उन्होंने काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हासिल कर ली है।

https://www.instagram.com/p/CQnthawhFcO/?utm_source=ig_embed&ig_rid=40ed068e-1863-46df-8992-58f46c688428

जिन्होंने इस टीवी शो से अपार शोहरत हासिल की है लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पत्रकार पोपटलाल यानी श्याम पाठक फिल्म का भी हिस्सा रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर श्याम पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक चाइनीस फिल्म में नजर आ रहे हैं। श्याम पाठक का ये वीडियो काफी छोटा है लेकिन इसमे श्याम पाठक एक चाइनीस महिला से बात करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में श्याम लाल पाठक के साथ अभिनेता अनुपम खेर भी दिखाई दे रहे हैं। श्याम पाठक एक चाइनीस महिला से इंग्लिश में बात कर रहे हैं और अनुपम खेर से वो हिंदी में बात करते हुए दिखाई देते हैं।

चाइनीस फिल्म में श्याम पाठक का किरदार पत्रकार पोपटलाल से काफी ज्यादा अलग है। उनके एक्सप्रेशन देखकर लोग भी हैरान है। क्योंकि इसमे वो काफी एक्यूरेट नजर आ रहे है। उनकी एक्टिंग ने भी दर्शकों को प्रभावित किया है।

https://www.instagram.com/p/CQiFIwyDjG6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0ece6e67-11ae-4204-8c41-2206a2031fd0

इससे ये साबित होता है कि श्याम पाठक ना सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बल्कि फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

श्याम पाठक की फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर अंग ली ने किया है जिसका टाइटल लव क्वेश्चन है। जो साल 2007 में रिलीज की गई थी। फिल्म में वर्ल्ड वॉर सेकंड के दौरान की कहानी बताई गई है।

Dhanush: धनुष ने अपने नए आलिशान घर के लिए खर्च किए 150 करोड़

Srishty Rode: अस्पताल में भर्ती हैं सृष्टि रोडे, पोस्ट शेयर कर बताया तबीयत का हाल

Sapna Choudhary: क्या दूसरी बार मां बनने वाली हैं सपना चौधर, खुद डांसर ने दिया जवाब