×

मुझे मेरी बहन से जलन थी - शिल्पा शेट्टी

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हमेशा से अपनी फिटनेस की वजह से जानी जाती है और अपने डांस के लिए भी जानी जाती है औऱ शिल्पा शेट्टी ने जज के तौर पर कई सारें डांस के शोज को जज किया है और आज कल शिल्पा शेट्टी को टिकटॉक पर देखा जा सकता है।

और अभी हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने पिंकवाला से बातचीत में अपनी ही बहन को लेकर खुलासा किया है और कहा की जब मैं इससे बॉलीवुड में असुरक्षित महसूस करती थी। दरअसल शिल्पा शेट्टी ने पिंकवाला से कहा की जब बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था

तो शिल्पा शेट्टी को ड़र था की कही मुझसे यह आगे ना निकल जाए क्योंकि शमिता बहुत गौरी थी औऱ डांस भी अच्छा करती थी तो मुझे लगा की अब मेरा बॉलीवुड से करियर खत्म पर ऐसा हुआ नही।और बता दें की शमिता ने बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से कदम रखा और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई

और इसके बाद शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता कभी बॉलीवुड में नजर नहीं आई पहली ही फिल्म हिट होने के बाद में शमिता को बॉलीवुड में काम नहीं मिला और बॉलीवुड से दुर चली गई।

और शिल्पा शेट्टी ने आगे बताया की जब शमिता पैदा हुई थी तो मैं बचपन में उससे बहुत जलती थी मैं अच्छा फिल नहीं करती थी क्योंकि शमिता का कलर साफ था औऱ मेंरा नहीं और शिल्पा शेट्टी ने कहा की मैं अपनी मां से पूछती रहती थी की इसे तो गोरा बनाया और मुझे काला क्यों । इस प्रकार से शिल्पा शेट्टी ने अपने बचपन के राज खोले।

 

अपनी शर्ट फाडने के बाद भी अरहान खान ने शुक्ला को बताया फेवरेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बताया की जब शमिता पैदा हुई थी तो मैं बचपन में उससे बहुत जलती थी मैं अच्छा फिल नहीं करती थी क्योंकि शमिता का कलर साफ था औऱ मेंरा नहीं और शिल्पा शेट्टी ने कहा की मैं अपनी मां से पूछती रहती थी की इसे तो गोरा बनाया और मुझे काला क्यों । तो इस प्रकार से शिल्पा शेट्टी बचपन से ही अपनी बहन से जलती थी । मुझे मेरी बहन से जलन थी - शिल्पा शेट्टी