×

Farid Sabri: नहीं रहें मशहूर कव्वाल फरीद साबरी, जयपुर में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक

 

इस कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक के बाद एक लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है। अब इसी बीच खबरें सामने आ रही है कि मशहूर कव्वाल फरीद साबरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका बीते दिन यानी बुधवार की सुबह को ही निधन हो चुका है। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले कव्वाल फरीद साबरी ने बुधवार को अंतिम सांसे ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार की रात में अचानक कव्वाल फरीद साबरी की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान ही फरीद साबरी का निधन हो गया है। कव्वाल फरीद साबरी का निधन निमोनिया की वजह से हुआ था। मंगलवार की रात को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि डॉक्टर ने बताया कि, फरीद साबरी के फेफड़े और लंग्स में काफी परेशानी आने लगी थी और उनका निमोनिया भी काफी ज्यादा बिगड़ गया था। जिसके चलते कव्वाल फरीद साहब ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। खबरों के अनुसार कव्वाल फरीद साबरी के पार्थिव शरीर को जयपुर में पैतृक निवास मथुरा वालों की हवेली में रखा गया था। आज यानी गुरूवार की दोपहर बाद फरीद साबरी का जनाजा घाट गेट के पास वाले कब्रिस्तान ले जाया गया है। अगर हम बात करें फरीद साबरी के काम की तो उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए है। जिसमे फिल्म सिर्फ तुम का गाना एक मुलाकात जरूरी है सनम और मशहूर फिल्म हिना का देर ना हो जाए जैसे गाने गाए है। ये दोनों ही गाने आज बॉलीवुड की सबसे सुपर सॉन्ग है। जिनको श्रोता काफी पसंद करते हैं।