OTT : क्या सॉफ्ट पोर्न प्लेटफार्म है Ullu
भारत में कई जबरदस्त ओटीटी प्लेटफार्म है जिन्हे लोगो ने काफी पंसद किया है। हर प्लेटफार्म पर कई जबरदस्त फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिलती है। लेकिन कई प्लेटफार्म ऐसे भी है जिनपर कई गंभीर आरोप लगते रहते है उन्ही में से एक है ‘उल्लू’। ये ओटीटी प्लेटफार्म युवाओ के बिच काफी ज्यादा चर्चा में रहता है।
उल्लू पर कई वेब सीरीज देखने को मिलती है लेकिन शायद ही किसी को उल्लू की बेस्ट वेब सीरीज का नाम याद होगा। इस ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी बार सॉफ्टपोर्न बनाने को लेकर कई आरोप लग चुके है। इस प्लेटफार्म की ज्यादातर वेब सीरीज वयस्कों की कैटेगरी में आती है। जिसके चलते कई लोग इस प्लेटफार्म के को लेकर बात करते हुए भी नज़र आ चुके है।
वही युवाओ के बिच इस प्लेटफार्म को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ‘पंग तोड़, सेक्स एजुकेशन , फ्लर्ट 69 , कविता भाभी , कैट लेडी जैसे शो युवाओ के बिच काफी ज्यादा चर्चा में है। वही इस प्लेटफार्म की खास बात ये है की ये कई भाषाओ में इस तरह के कंटेंट को बनता है जिसे पुरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है।
ये ओटीटी प्लेटफार्म काफी काम वक्त में काफी तेज़ी से ग्रो कर रहा है। वही इस प्लेटफार्म की प्राइस की बात की जाए तो 225 में एक साल के लिए इस पलटफोर्म का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। जिसके चलते ये स्टूडेंट्स में काफी ज्यादा प्रचलन में है। इस प्लॅटफॉम को लेकर आप क्या सोचते है निचे कमेंट कर के जरूर बताए।