×

धीरज धूपर नहीं TV की ये Nia Sharma बनी Bigg Boss 18 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस की फीस जानकर उड़ जाएंगे तोते 

 

टीवी न्यूज़ डेस्क -सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है, अब इंतजार सिर्फ प्रीमियर का है जो 6 अक्टूबर को रात 9 बजे से कलर्स टीवी चैनल और जियो सिनेमा पर होगा। वैसे तो शो में 18 चेहरे नजर आएंगे, जिनकी एंट्री बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में होगी, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक सिर्फ एक ही नाम कन्फर्म हुआ है और वो हैं टीवी की नागिन निया शर्मा। आपको बता दें कि रविवार को हुए 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले पर खुद रोहित शेट्टी ने सलमान खान के शो के लिए निया शर्मा का नाम कन्फर्म किया था। अब खबर आ रही है कि निया इस शो में जाने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही हैं।


खतरों के खिलाड़ी में आ चुकी हैं नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निया शर्मा एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'काली: एक अग्निपरीक्षा' से की थी। हालांकि, इस शो में उनका साइड रोल था। स्टार प्लस के शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' ने निया शर्मा को घर-घर में पॉपुलर बना दिया। इसके बाद एकता कपूर के शो 'नागिन' और 'जमाई राजा' जैसे शो ने निया को पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर दिया। निया शर्मा रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आ चुकी हैं।

फैंस भी निया को देखने के लिए बेताब हैं
कई टीवी शो में नजर आ चुकीं निया शर्मा अब सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज को देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच खबर है कि निया ने इस शो के लिए भारी भरकम रकम चार्ज की है। उन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए 5.5 करोड़ रुपए फीस की मांग की है। ऐसे में टीवी की ये नागिन 'बिग बॉस 18' की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।


क्या निया होंगी सबसे महंगी कंटेस्टेंट?
सूत्रों की मानें तो अगर निया शर्मा पूरे 14 हफ्ते बिग बॉस के घर में रहती हैं तो वह एक एपिसोड के लिए 5.4 लाख रुपये कमा सकती हैं। वहीं अगर निया आगे बढ़ती हैं और फाइनल तक पहुंचती हैं तो उनकी फीस में इजाफा होना स्वाभाविक होगा। आपको बता दें कि निया शर्मा से पहले 'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर धीरज धूपर का नाम सामने आया था, जिन्हें इस शो का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताया जा रहा था। हालांकि अभी तक उनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।


इस बार होगा समय का तांडव

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में शो की थीम का खुलासा किया गया था। जाहिर है कि इस बार बिग बॉस के घर में समय का तांडव देखने को मिलेगा। बिग बॉस की नजर घर में आने वाले कंटेस्टेंट के भविष्य पर होगी। यानी इस बार बिग बॉस अपनी तीसरी आंख खोलकर कंटेस्टेंट्स का भविष्य बताएंगे। अब ये कैसे होगा ये जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।