×

मल्हार राव का किरदार अपनी समृद्ध संस्कृति के करीब ले आया : Rajesh Shringarpore

 

अभिनेता राजेश श्रृंगारपोरे खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि उन्हें टेलीविजन पर मल्हार रॉव होल्कर के किरदार को निभाने और उस पुराने दौर में जीने का मौका मिला है। टेलीविजन धारावाहिक ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ 18वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह मालवा की रानी अहिल्याबाई होल्कर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसमें अहिल्याबाई होल्कर के सफर की वीर गाथाओं को संजोया गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से वह अपने ससुर मल्हार रॉव होल्कर का समर्थन पाकर पितृसत्तात्मक समाज के मानदंडों का विरोध करती हैं।

शो में मराठा साम्राज्य के प्रमुख सूबेदारों में से एक मल्हार रॉव का किरदार निभा रहे राजेश ने कहा, ” ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ मेरे लिए स्पेशल है। इस शो का हिस्सा बनकर मुझे जिंदगी की कई अहम सीखें मिलीं। मल्हार रॉव का किरदार निभाकर मैं अपनी भूमि, अपने देश और अपनी समृद्ध संस्कृति के करीब आया हूं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस करता हूं, जो वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की गाथाओं पर आधारित है।”

इस शो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाता है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस