Sana Sayyad wedding: टीवी अभिनेत्री सना सैयद ने रचाई बॉयफ्रेंड के साथ शादी, सामने आई तस्वीरें
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सना सैयद इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी है। आपको बता दें कि अभिनेत्री सना सैयद शादी के बंधन में बंध चुकी है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। जी हां अभिनेत्री सना सैयद ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ निकाह कर लिया है। इन दोनों ने एक समारोह में एक दूसरे के साथ शादी की है। सना सैयद की शादी की कुछ तस्वीरें आपके लिए लेकर आए है। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें आप देख सकते हैं कि इन दोनों की जोड़ी कितनी प्यारी लग रही है। सना सैयद ने शादी के दिन ग्रे गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और वहीं उनके पति इमाद शम्सी भी की मैचिंग शेरवानी में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे।
अभिनेत्री सना सैयद के इस लुक को देखने के बाद फैंस भी उनके दीवाने हो गए। सना सैयद की शादी में अभिनेत्री के को-स्टार अद्वविक महाजन भी नजर आए। इस दौरान अद्वविक महाजन ने खूब मस्ती की है और जमकर डांस भी किया है। टीवी अभिनेता अद्वविक महाजन के अलावा सना सैयद की शादी में उनकी ऑनस्क्रीन बहन मधुरिमा भी पहुंची थी।
पिंक लिबास में मधुरिमा काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं दुल्हन के रूप में अद्वविक महाजन का लुक काफी जच रहा है। सोशल मीडिया पर सना सैयद की निकाह की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने उनको शादी की बधाइयां देना शुरू कर दिया है।
कई लोग उनके ब्राइडल लुक को देखकर कह रहे हैं कि वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है। अपनी शादी के दिन अभिनेत्री सना सैयद ने अपने पति के साथ कई रोमांटिक अंदाज में पोज भी दिए है।
जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है।
Grahan Web Series Review: सियासी नफरत के बीच मासूब मोहब्बत की कहानी हैं ग्रहण