×

Big Boss 18 से बाहर हो सकते है Rajat Dalal, एविक्शन को लेकर सामने आया मेकर्स का मास्टर प्लान 

 

टीवी न्यूज़ डेस्क - बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फिलहाल घर से बेघर होने के लिए तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं। इस हफ्ते रजत दलाल, श्रुतिका और रजत दलाल नॉमिनेट हुए हैं। इन तीनों की टीम नॉमिनेशन टास्क में अयोग्य घोषित हुई थी। अब इन तीनों के बेघर होने को लेकर मेकर्स का बड़ा प्लान सामने आ सकता है। क्या है वो प्लान, आइए आपको बताते हैं।


तीनों को गलत तरीके से नॉमिनेट किया गया
बिग बॉस ने तीनों कंटेस्टेंट को नियम तोड़ने के लिए नॉमिनेट किया, लेकिन जब उनकी 'लाडली' ईशा ने वही नियम तोड़ा, जो प्रोमो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, तो उन्हें नॉमिनेट नहीं किया गया। बिग बॉस ने कहा कि क्योंकि रजत ने टास्क के दौरान नियम तोड़ा है, इसलिए वो अपनी पूरी टीम को इस टास्क से बाहर कर रहे हैं। लेकिन जब ईशा सिंह ने वही नियम तोड़ा, तो उनकी पूरी टीम को नॉमिनेट नहीं किया गया और न ही उनका जिक्र किया गया। इसका पूरा दोष रजत दलाल और उनकी टीम पर मढ़ दिया गया।


घर के अंदर जाकर ऑडियंस करेगी वोट
बिग बॉस 18 के एविक्शन को लेकर खबर आ रही है कि ऑडियंस बिग बॉस के घर के अंदर जाएगी और वहां पर वोट करेगी। इसी वोटिंग के आधार पर बिग बॉस के घर से एक कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाएगा। अब ये पब्लिक कहां से आएगी और कौन होगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब शो के इतिहास पर नजर डालें तो एल्विश यादव के दोस्त इसी तरह से फिनाले से बाहर हो चुके हैं क्योंकि मेकर्स जानते हैं कि वो उन्हें कभी भी पब्लिक के वोट के आधार पर बाहर नहीं कर सकते।