रोमांस फरमाते नजर आएंगे बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट Anurag Dobhal और Khanjadi, इस दिन रिलीज़ होगा रोमांटिक Video
टीवी न्यूज़ डेस्क - रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अपने खेल से लोगों के दिलों में आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग डोभाल फाइनल तक तो नहीं पहुंच सके, लेकिन जब तक वह शो में रहे, फैन्स के चहेते बने रहे। बने रहे। वहीं फिरोजा खान फरफ खानजादी को भी लोगों ने खूब पसंद किया.
अभिषेक कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। हालांकि, अनुराग की तरह खानजादी भी फिनाले तक पहुंचने से चूक गईं। भले ही ये दोनों स्टार्स टॉप 5 तक पहुंचने में नाकाम रहे लेकिन फैंस के दिलों में इन्होंने जगह जरूर बना ली। फैंस जल्द ही यूके राइडर (अनुराग डोभाल) और खानजादी को एक रोमांटिक वीडियो में देखेंगे। 'रंगरेजा' में फैंस देहरादून के अनुराग डोभाल को खानजादी के साथ रोमांस करते देखेंगे। इस म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज हो गया है. अनुराग ने टीजर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और खानजादी एक-दूसरे की यादों में खोए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुराग और खानजादी एक दूसरे के साथ बिताए रोमांटिक पलों को याद कर इमोशनल हो रहे हैं. दोनों को याद है कि कैसे वो एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे. हालांकि, अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की सिजलिंग केमिस्ट्री से सजी ये वीडियो इस वैलेंटाइन यानी 14 फरवरी को रिलीज होगी. दोनों की केमिस्ट्री से भरे इस वीडियो को देखने के लिए फैन्स ने एक्साइटमेंट जाहिर की है।