Kajal Aggarwal Birthday: लग्जरी लाइफ की शौकीन हैं काजल अग्रवाल, ऐसे शुरू किया था करियर
आज बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर और सुपरहिट अभिनेत्री काजल अग्रवाल का आज जन्मदिन है। काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ था। काजल अग्रवाल ने आज अपनी जिंदगी के 36 साल पूरे कर लिए और इस खास मौके पर जाहिर है कि अभिनेत्री को उनके चाहने वालों, परिवार और दोस्तों की तरफ से जन्मदिन की बधाईयां मिल रही होंगी। काजल अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ राज बताने जा रहे है। मुंबई में जन्मी काजल अग्रवाल का पालन पोषण यहीं पर हुआ है। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई में ही पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद काजल अग्रवाल ने अपने करियर की शुरूआत बतौर माडल शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काफी समय तक काम किया था।
बॉलीवुड की इस फिल्म में काजल अग्रवाल को कुछ खास सफलता नहीं मिली थीं जिसके बाद उन्होंने एक दुक्का फिल्म करने के बाद साउथ इंडस्ट्री में फिर वापस चली गई थी। काजल अग्रवाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है। काजल अग्रवाल ने अपने करियर में अब तक तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने अभिनय में अच्छी सफलता भी हासिल की थी। साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल लग्जरी लाइफ जीने में विश्वास रखती हैं। उनके पास एक से एक लग्जरी कारें और बांग्ला भी है। उनके पास रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
इसके अलावा अभिनेत्री के पास मुंबई में एक शानदार बंगला है, उनके पास हैदराबाद में भी एक आलीशान बंगला है। काजल अग्रवाल अपनी एक फिल्म के लिए एक करोड़ से कम फीस नहीं लेती हैं। अगर हम बात करें काजल अग्रवाल की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में इसी साल बंधी है।
इन दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी। शादी की सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी।
RIP Milkha Singh: मिल्खा सिंह याद कर भावुक हुए फरहान अख्तर, लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट